ICC New Rules: COVID-19 replacements in Tests, interim ban on use of saliva | वनइंडिया हिंदी

2020-06-10 142

The ICC approved COVID-19 replacements in Test cricket, banned the use of saliva to shine the ball and re-introduced non-neutral umpires for bilateral series as part of its interim playing regulations to tackle the threat posed by the COVID-19 pandemic.

कोरोना के बीच क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की चुनौती है, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने इसको लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी है, कोरोना के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट में नए नियम देखने को मिलेंगे, आपको बता दें मंगलवार को आईसीसी ने अपने खेलने के नियमों में अंतरिम बदलावों की पुष्टि की है, जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध शामिल है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीरीज में घरेलू अंपायरों को अनुमति देने की बात भी शामिल है।

#ICC #ICCNewRules #Useofsaliva